logo

मध्य प्रदेश सिहोर पं.प्रदीप मिश्रा जी को सिर में चोट लगने से सभी कथाएं की गई निरस्त

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप जी मिश्रा का हुआ स्वास्थ्य खराब, मध्य प्रदेश के नीमच,मनासा में बेलपत्र शिव पुराण की कथा होनी थी,पं.प्रदीप मिश्रा जी को 29 मार्च आष्टा में महादेव की होली के दौरान अनजान व्यक्ति के द्वारा नारियल गुलाल के साथ फेंकने से सिर में नारियल से अंदरुनी चोट लगने के कारण हुआ स्वास्थ खराब,जिसके चलते आगामी सारी कथाएं निरस्त की गई
डॉक्टर का कहना है कि पंडित प्रदीप मिश्रा जी को आराम की सख्त जरूरत है अभी उनका ज्यादा बोलना उनकी सेहत पर प्रभाव पड़ सकता है जिसके चलते उन्हें आराम की जरूरत है जिसके चलते मनासा में कथा होनी थी उसे निरस्त की गई है पंडित प्रदीप मिश्रा मनासा जहां कथा होनी थी वहां पहुंच भक्तों से रूबरू हुए, सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि आप जिस भाव से यहां कथा सुनने यहां पर आए हैं वादा करता हूं आगामी वर्ष में नीमच में ही कथा की जाएगी इसका पूरा खर्च विट्ठल सेवा समेति उठाएगी, अभी मैं कथा करने में असमर्थ हूं,मेरा स्वास्थ्य जैसे ही ठीक होता है मैं सभी भक्तों के बीच फिर से आऊंगा

0
5021 views